India VS Australia 1st Test:Virat Kohli warns Aussie Batsmen, says Bowlers are ready|वनइंडिया हिंदी

2018-12-05 21

India VS Australia 1st Test:Virat Kohli warns Aussie Batsmen, says Bowlers are ready. Indian Cricket Team Captain Virat Kohli confidently said that the bowlers are ready to take up challenge. While praising his team, he also said that his bowlers are ready to perform in hard conditions. He said, “Conditions become hard for bowlers.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलड में खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से पार पाने के लिए जमकर मैदान पर पसीना बहा रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो इस टेस्ट से पहले अपनी कमज़ोरियों से पार पाते हुए अपने तरकश में नए तीर जोड़ने की कोशिश में जुट गए हैं। आपको बता दें की विरत कोहली ने मीडिया से बात करते हुए कहा है की भारतीय टीम का हर गेंदबाज़ हर चुनौती के लिए तैयार है |

#IndiaVSAustralia #ViratKohli #CRICKET